श्र०जी०। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014-15 हेतु 2100 ग्रामों के चयन की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित जनपदों से कार्ययोजना प्राप्त की जाय। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना में अल्पसंख्यक समुदाय के 428 ग्रामों को लाभान्वित कराया जायेगा।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 में चयनित राजस्व ग्रामों में संचालित कार्यक्रमों में संतृप्तिकरण हेतु अवशेष कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण के वर्ष 2012-13 के अवशेष कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण कराये जाएं। उन्होंने आन्तरिक गलियों एंव नालियों के निर्माण वर्ष 2012-13 के अवशेष कार्य माह जुलाई में ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
रंजन आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 में चयनित राजस्व ग्रामों में संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शौचालय निर्माण के वर्ष 2012-13 के अवशेष कार्य 31 जुलाई तक तथा वर्ष 2013-14 के अवशेष कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कराये जाय। इसी प्रकार उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के वर्ष 2012-13 के अवशेष कार्य दिसम्बर 2014 तथा वर्ष 2013-14 के अवशेष कार्य मार्च 2015 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था के वर्ष 2013-14 के अवशेष कार्य अक्टूबर 2014, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, तालाबों का जीर्णोद्धार के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने आवासहीन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को वर्ष 2013-14 के लक्ष्य के अनुसार अवशेष लाभार्थियों को तत्काल आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहाय अनुदान वितरण तथा कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक प्रमुख सचिव, नियोजन संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन, एसपी गोयल, प्रमुख सचिव, पंचायती राज, चंचल कुमार तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
8 comments