लखनऊ: दिनांक 09 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश सरकार ने डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के विभिन्न विभागों में सज्जा/उपकरण तथा संयंत्र क्रय करने हेतु 62 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आर0पी0सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि उपकरणों का क्रय शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा तथा 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले उपकरण का भुगतान शासन की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात किया जायेगा। उपकरणों एवं संयंत्रों की गुणवत्ता की पूर्ण जिम्मेदारी क्रय अधिकारी की होगी।
7 comments