लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादियों ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है। यह संघर्ष जारी रहेगा। समाजवादी सरकार में अति पिछड़ों के साथ अन्याय न हो इसका भरसक प्रयास किया गया। समाजवादी सरकार ने संतुलित विकास किया। कभी सत्ता का दुरूपयोग नहीं किया। समाजवादी पार्टी अति पिछड़ों सहित समाज के सभी वर्गो को सम्मान देती है।
श्री यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के डा0 लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में आए कश्यप, कहार, निषाद, मल्लाह, केवट, बिंद, गोंड, मांझी, तुरहा, गोड़िया, मछुआ, रैकवार, बाथम, धीवर, आदि जातियों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में भाजपा सरकार द्वारा अतिपिछड़े समाज की उपेक्षा और उनके महापुरूषों के प्रति असम्मान जनक व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए इस समाज के प्रति अन्याय के विरूद्ध संघर्श का संकल्प लिया गया।
बैठक में कहा गया कि अति पिछड़ा समाज पूरी निष्ठा के साथ समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहेगा और 2019 में अपने अपमान का जवाब देगा। यह समाज अखिलेश जी की ताकत और सम्मान बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। बैठक में तय हुआ कि समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में अति पिछड़े समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम जातिगत, जनगणना के इसलिए पक्षधर हैं क्योंकि तभी संख्या के आधार पर विकास का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने समाजवादी सरकार को अति पिछड़े समाज द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनके प्रति आभार जताया और कहा कि हम संगठन में भी उन्हें पर्याप्त महत्व एवं स्थान देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जिनका वोट लिया उन्ही की उपेक्षा की शुरूआत हो गई है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारो का रवैया जन विरोधी है। समाजवादी सरकार के समय कानून व्यवस्था फूलप्रूप थी। आज भाजपा सरकार में कानून की धज्जियां उड़ रही है। अपराध बढ़ रहे है। यह केंद्र सरकार के लिए भी चुनौती हैं।
आज की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि श्री अखिलेश यादव की सरकार ने अति पिछड़े समाज को सम्मान, सुविधा और अवसर देकर न्याय किया जब कि यह समाज भाजपा की उपेक्षा और अपमान से आहत है। बैठक में ईवीएम चुनाव मशीन की गड़बड़ी की चर्चा हुई और बैलेट पेपर से आगामी चुनाव की मांग की गई। अति पिछड़ी जातियों के प्रतिनिधियों ने माना कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा हमारे समाज के पूर्वजों का सम्मान बढ़ाया है। श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की गरिमा बनाए हुए इस पद की संवैधानिक दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। सच तो है कि मुख्यमंत्री की जनता के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है यह उन्होंने जनहित में किए गए अपने कार्यों से प्रमाणित किया है।
आज की बैठक में सांसद श्री किरनमय नंदा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, सांसद श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, पूर्वमंत्री श्री राजेंद्र चौधरी, श्री एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह एमएलसी, पूर्वमंत्री श्री शंखलाल मांझी, डा0 राजपाल कश्यप एमएलसी, चैधरी लालता प्रसाद निषाद पूर्व विधायक, राम कुमार एडवोकेट एवं पूर्व विधायक आदि सैकड़ो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।