जयपुर: शहर में 18 से 21 मार्च तक चलने वाले देश के सबसे बड़े डिजी फेस्ट-कम-आईटी डे में हैप्पी सिटी, हैप्पी विलेज, हैकेथॉन, टैक रश, आई.टी. एक्सपो तथा युवाओं को मौके पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जॉब-फेयर में मौके पर ही 2500 से अधिक युवाओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं।
कॉमर्स कॉलेज में 19-20 मार्च को आयोजित दो दिवसीय जॉब-फेयर में 150 से अधिक मल्टीनेशनल एवं भारतीय कम्पनियां 10 हजार से भी अधिक रिक्तियों को भरने के लिए युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर के साथ जॉब फेयर में उपस्थित हुईं। इन कम्पनियों में आईटी सहित सभी क्षेत्रों की प्रमुख कम्पनियां सम्मिलित हैं। इनमें आई.बी.एम, इन्फोसिस, एल.एंड.टी, ओयो रूम, एचसीएल, विप्रो, रिलायन्स, बॉश, ई.एस.आर. आई, फ्यूचर ग्रुप, जैनपेक्ट, आचार्य, अक्ष ऑप्टिफाइबर, एयू फाइनेन्स इत्यादि प्रमुख हैं।
जॉब-फेयर में 27 हजार से अधिक ऑनलाइन पंजीयन हुए हैं और 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने मौके पर ही पंजीयन करवाया है। इस तरह जॉब फेयर में कुल 39 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया। जॉब-फेयर में मौके पर ही पूजा वर्मा को आचार्य टेक्नोलॉजी, हेमराज मेघवंशी को डॉ आई.टी.एम लिमिटेड, रमजान अली को ऑरीयन प्रो. कानाराम यादव को फ्यूचर ग्रुप, चन्द्रमणी को हिताची सिस्टम माइक्रो क्लिनिक लिमिटेड आदि कम्पनियों द्वारा 2500 से अधिक युवाओं के प्लेसमेन्ट हो चुके हैं। इसके अलावा लगभग 4500 युवाओं को कम्पनियों ने शॉर्ट लिस्ट किया है। उपस्थित युवाओं के प्रार्थना पत्रों को जांच के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाने को भी कम्पनियों द्वारा आश्वस्त किया गया।
इस जॉब फेयर में सर्वाधिक जॉब उपलब्ध करवाने वाली कम्पनियों में आचार्य टेक्नोलॉजी, सिनेसिस, श्रीराम जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी एवं डॉक्टर आई.टी.एम रहीं। इन्होंने 800 से अधिक युवाओं को जॉब उपलब्ध करवाए। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से युवाओं को रोजगार दिलाने के क्रम में यह आज तक का सफलतम प्रयास है।