एक स्थानीय समाचार पत्र के प्लैटिनम जुबली समारोह में शामिल होने चेन्नई गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डीएमके अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि से उनके आवास पर मुलाकात की. पीएम मोदी के इस कदम ने सियासी पंडितों को हैरत में डाल दिया. तमिलनाडु में बीजेपी को एआईएडीएमके का करीबी माना जाता है. एआईएडीएमके, डीएमके की कट्टर विरोधी पार्टी है.
#WATCH: PM Narendra Modi meets former #TamilNadu CM M Karunanidhi at his residence in Chennai pic.twitter.com/RPQdoNDqid
— ANI (@ANI) November 6, 2017
बता दें कि करुणानिधि अक्तूबर 2016 में दवाई से एलर्जी के कारण बीमार पड़ गए थे. पिछले साल दिसंबर में उन्हें दो बार कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
#TamilNadu: PM Narendra Modi met former CM M Karunanidhi at his residence in Chennai (inside visuals of his residence) pic.twitter.com/QkvLyC5pks
— ANI (@ANI) November 6, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिसंबर 2016 में द्रमुक नेता से मुलाकात की थी. करुणानिधि बीमार होने के बाद पहली बार इस साल 19 अक्तूबर को द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ की 75 वर्ष की यात्रा को दिखाने वाली प्रदर्शनी में सार्वजनिक रूप से सामने आए थे.
पीएम मोदी की इस मुलाकात से कांग्रेस और एआईएडीएमके दोनों के वरिष्ठ नेताओं के माथे पर शिकन आ सकती है. एक ओर एआईएडीएमके केंद्र सरकार के करीब जाने की कोशिश में जुटी है. वहीं कांग्रेस, डीएमके को मित्र के रूप में देखती है. पिछले साल सूबे में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और डीएमके के बीच गठबंधन हुआ था.