लखीमपुर खीरी: जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने थारु क्षेत्र का दौरा कर विकास की जमीनी हकीकत जानी। डीएम सर्वप्रथम पुरैना गाँव पहुंचे जहां उन्होनें वहाँ बनी लाइब्रेरी को देखा और उसे शीघ्र ही चालू कराने के दिशा निर्देश दिये। डीएम ने आसपास मौजूद बच्चों को मिठाई वितरित की। इसके उपरांत जिलाधिकारी का काफिला धुसकिया गांव पहुंचा जहाँ पर उन्होंने बन रहे आवासो व शौचालयों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने गांव में चैपाल लगायी और ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होनें कहा मेरे लिए आज का दिन बेहतरीन है कि मुझे सौभाग्य मिला कि मैं आप सबके बीच आया। उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास होगा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्तियों तक शत प्रतिशत पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि यहां के पुस्तकालय को एक माह के अन्दर शुरू करा दिया जायेगा।
उन्होनें कहा कि महिलाएं जब तक आत्मनिर्भर नही बनेगी तब तक देश-प्रदेश का विकास नही हो सकता है। उन्होनें कहा कि महिलाओं के शिक्षित हुए बिना समाज शिक्षित नहीं हो सकता है इसीलिए महिलाओं का शिक्षित व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। इसीलिए अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें।
चैपाल में जिलाधिकारी ने ग्यारह गर्भवती महिलाओ को पोषाहार किट और दिव्यांगों को कम्बल वितरित किये। चैपाल में प्राथमिक विद्यालय के पांच बच्चों को डीएम ने सोलर स्टडी लैम्प प्रदान की। चैपाल में खण्ड विकास अधिकारी राद्यवेन्द्र तिवारी ने गांव में चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी पलिया इंद्रकांत द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार भगवान दीन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी राद्यवेन्द्र तिवारी, परियोजना अधिकारी यू0के0सिंह सीडीपीओ सुमन सिंह व आदि तमाम अधिकारी व प्रधान मौजूद रहे।