गोंडा: सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम गोण्डा जेबी सिंह व पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने तहसील सदर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहंुचकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निराकरण के आदेश दिए। डीएम ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में पहुंचकर डीएम ने लम्बित शिकायतों का निरीक्षण किया तो ज्ञात हुआ कि तहसील सदर अन्तर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 34 शिकायतें निस्तारण हेतु लम्बित है। जनपद में सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का प्रतिशत 98 प्रतिशत पाया गया।
डीएम ने लम्बित शिकयतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कर रिपोर्ट देने के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए है। इसके अलावा सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में बाबादीन पुत्र श्यामलाल निवासी मिश्रौलिया माफी ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि गांव के ही दंबग व्यक्ति द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
डीएम ने सम्बन्धित लेखपाल को फटकार लगाते हुए संयुक्त टीम बनाकर तत्काल अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश एसडीएम सदर को दिए हैं। कमरजहां निवासिनी विकासखण्ड छपिया ने सीडीओ को प्रार्थनापत्र देकर सचिव द्वारा आवास की द्वितीय किस्त अवमुक्त न करने की शिकायत की। सीडीओ ने पीडी को निर्देश दिए कि यदि दो दिन के भीतर लाभार्थी की किस्त न अवमुक्त कर दी जाय तो सम्बन्धित पंचायत सचिव के निलम्बन की कार्यवाही कर दी जाए।
थाना खरगूपुर ग्राम देवतहा निवासी धरमपाल पुत्र भरत प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पुत्री जून 2017 में गायब हो गई थी जिसकी एफआईआर खरगूपुर थाने में दर्ज है परन्तु आज तक उसकी पुत्री बरामद नहीं हो सकी है। एसपी उमेश कुमार सिंह ने एसओ खरगूपुर को शीघ्र बरामदगी के आदेश दिए हैं। रामकुमार पुत्र श्रीराम निवासी महादेवा कला विकासखण्ड रूपईडीह द्वारा बताया गया कि उसके पिता की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो गई थी परन्तु क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उसकी वरासत नहीं दर्ज की गई है।
डीएम ने सम्बन्धित क्षेत्र के कानूनगो को तलब कर जांच कराकर तत्काल कार्यवाही करोन एवं रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। समपूर्ण समाधान दिवस में ही जिलाधिकारी ने अन्धे गरीब व्यक्ति खैरा प्रसाद पुत्र छेदीलाल निवासी पूरे खेमकरन को निःशुल्क कम्बल प्रदान किया।
समाधान दिवस के दौरान सीडीओ दिव्या मित्तल, एसडीएम सदर अर्चना वर्मा, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, सीओ सदर भरत यादव, एसओसी जेडी यादव, तहसीलदार एस0एन0 त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर0पी0 यादव, जिला गन्ना अधिकारी पी0एन0 सिंह, पीओ डूडा वी0एस0 शुक्ला, एक्सईएन विद्युत अशोक यादव, नायब तहसीलदार सदर सत्यपाल प्रसाद सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा फरियादी मौजूद रहे।