ऋषिकेश: इनर व्हील क्लब, ऋषिकेश एवं डी0एस0वी0 इण्टरनैशनल पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण पर अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा कि बदलते पर्यावरण के साथ वृक्षारोपण करना समय की मांग हो गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्व के अनेक ऐसे देश हैं जहां भारत से अधिक पेड़-पौधे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि हम देश को शुद्ध वायु प्रदान कर रहे हैं, जिसके पीछे 65 प्रतिशत से अधिक वनाच्छादित होना बड़ी बात है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि हमें अपने घर में होने वाले हर धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर डी0एस0वी0 इण्टरनैशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। साथ ही छात्रों ने पेड़-पौधों की आकृति में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां भी दी।
डी0एस0वी0 इण्टरनैशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित वृक्षारोपण के अवसर पर श्रीमती ऋतु अग्रवाल, ईशा सिंह, रेखा गर्ग, प्रदीप शर्मा, रोटरी क्लब ऋषिकेश के विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार सहगल ने किया।