देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, देहरादून के छात्र संघ उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मसूरी के विधायक श्री गणेश जोशी जी भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में विधान सभा अध्यक्ष ने छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्र राजनीति से निकले नेताओं ने देश की राजनीति के वृहत्तर फलक पर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रदेश में शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में भारतीय युवाओं का डंका बज रहा है और वह ढ़ाका में होने वाली सी0पी0ए कान्फ्रेंस में भारत के विकास में युवाओं की भागीदारी पर ही चर्चा करने वाले है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि समाज में फैल रही नशे की बिमारी से अपने प्रदेश को मुक्त रखने के लिए मुहीम चलाए क्योंकि नशा ही युवाओं की ऊर्जा को नष्ट कर रहा है।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा मेधावी छात्रों, खेल में उच्च प्रदर्शन करने वाले तथा एन0सी0सी कैडेटों को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया तथा साथ ही डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी के पिता श्री होरी लाल सिमल्टी जो कि विधान सभा अध्यक्ष स्टाफ में ही है को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री रणजीत भण्डारी, समाज सेवी श्री डी0 एस मान, प्राचार्य श्री देवेन्द्र भसीन, छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, आकाश गौड, हिमांशु नेगी, अजय कुमार, देवेन्द्र त्यागी, आशीष एवं कालेज के छात्र-छात्राए उपस्थित थे।