आईपीएल फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के इस्तीफे के बाद से यह सवाल उठ रहे थे कि टीम का नया कप्तान कौन होगा। अटकले लगाई जा रहीं थी कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन टीम में मौजूद एक अनुभवी खिलाड़ी को नए कप्तान का कार्यभार दिया गया है।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। फ्रेंचाइजी और टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियसन को नया कप्तान नियुक्त किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के शणमुगम ने ट्वीट करते हुए लिखा हमें इस बात की खुशी है कि साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियसन करेंगे।
वहीं कप्तान बनने के बाद केन विलियमसन ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया मैं नए सीजन में कप्तान की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं, सभी टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आगे आने वाले पड़ावों के लिए मैं उत्सुक्त हूं।
इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसकी घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के शणमुगम ने टीम के ट्विटर अकाउंट से दी । इसके साथ ही टीम ने नये कप्तान की घोषणा जल्द करने को कहा था।
दक्षिण अफ्रीका के साथ न्यूलैंड्स केपटाउन में हुए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टेंपरिंग में पकड़ी गई थी, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भूचाल आ गया था। मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने प्रेस कांफ्रेंस करके वार्नर, स्मिथ और बैनक्राफ्ट को वापस स्वदेश भेजने की बात कही और उनकी जगह पर टीम में मैक्सवेल, बर्न्स और मैट रेंसा को शामिल किया गया है।
इससे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने कहा था कि वॉर्नर बड़े खिलाड़ी हैं, उनकी जगह भरना आसान काम नहीं है। लेकिन टीम कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस दिग्गज की भरपाई करने के लिए तैयार हैं।