देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। डोईवाला की जनता का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य ने हमें प्रचण्ड बहुमत दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रचण्ड बहुमत के साथ-साथ अब हमारी जिम्मेदारियाँ भी बढ़ गयी हैं। राज्य ने हमें भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई के लिये बहुमत दिया है। भ्रष्टाचार के लिये जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करना राज्य सरकार की प्राथमिकता रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को अपने एजेण्डे के अनुसार पूरा करेगी। सरकार के एजेण्डे के अनुसार क्षेत्र के विकास हेतु बजट में प्राविधान किया जाएगा। राज्य के ऊपर 45 हजार करोड़ का कर्जा है, जिसे चुकाने के लिये सरकार को राजस्व बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिये प्रदेशवासियों के सहयोग की आवश्यकता है। आप सबके सहयोग के बिना विकास सम्भव नहीं।