लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में ड्रिप सिंचाई को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त फैसला किया गया। राज्य सरकार ने ड्रिप सिंचाई को व्यापक पैमाने पर बढावा देना तय किया है।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ड्रिप सिंचाई अपनाने के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को दिया जाने वाला अनुदान 55 फीसदी से बढाकर 90 फीसदी और अन्य किसानों के लिए इसे 45 फीसदी से बढाकर 80 फीसदी कर दी गयी है।