देहरादून: देहरादून में कारगी चौक पर स्थित ब्लेसिंग फ़ार्म में ड्रीमस संस्था के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ड्रीमस संस्था की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को हीरा अवार्ड से नवाजा । सम्मान प्राप्त करने वालों में सीएमआई के डायरेक्टर श्री विमल नौटियाल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में ,डॉक्टर राजेंद्र डोभाल महानिदेशक यूकासट,को विज्ञान के क्षेत्र में, श्री नरेश बंसल प्रदेश महामंत्री भाजपा को राजनीतिक क्षेत्र में , श्री रमेश देशवाल रीजनल हेड आई एन एस एस स्किल के क्षेत्र में , श्रीमती शिल्पा बहुगुणा को स्वरोजगार के क्षेत्र में, श्री डी एस कंडारी को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में, डॉ योगेश धसमना, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ,गोपेश्वर को युवा कल्याण के क्षेत्र में ,श्री अवधेश भट्ट को पर्यटन के क्षेत्र में, अभिनव थापा को अभिनय के क्षेत्र में ,श्री प्रीतम भरतवाण जागर सम्राट को उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक जागर के प्रचार-प्रसार हेतु, श्री नितिन उपाध्याय उप निदेशक सूचना विभाग को जनसंपर्क के क्षेत्र में , श्री राजेंद्र टोडरिया को मरणोपरांत पत्रकारिता के क्षेत्र में हीरा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक कलाकार को दो -दो हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं हीरा अवॉर्ड प्राप्त करने वाले सभी लोगों को शुभकामना देता हूं और उनसे अपेक्षा करता हूं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में और भी अधिक उत्कृष्ट कार्य करके नए आयामों को प्राप्त करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने ड्रीमस संस्था को इस आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा सम्मानित किए जाने वाले आयोजन एक नई पहचान और नई दिशा लेकर आएगा।
इस अवसर पर ड्रीम संस्था के सचिव दीपक नौटियाल ,संस्था के अध्यक्ष गंभीर जी, उपाध्यक्ष रामचंद्र भट्ट ,रमेश पटवाल ,विमल डबराल ,अनिल सती ,सरवन कुमार ,सतीश जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे