अपने बेसुरे गाने के लिए फेमस ढिंचैक पूजा इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं. बिग बॉस के घर में पूजा ने अपना पहला रैप सॉन्ग बनाया है जिस पर सभी घर वाले नाचते दिखे. दरअसल, पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने कालकोठरी में कैद ढिंचैक पूजा, अर्शी खान और आकाश डडलानी को यह निर्देश दिया था कि वह कालकोठरी में रहकर बिग बॉस और घर के सभी सदस्यों पर एक रैप सॉन्ग लिखें. जिसे पूजा ने बखूबी पूरा किया.
इस मजेदार गाने को खुद ढिंचैक पूजा ने गाया. हालांकि गाने का सुर और ताल उनके अन्य गानों की तरह ही थे जो इधर-उधर भागते हुए दिखे. वैसे ढिंचैक पूजा ने गाने के लिरिक्स को बहुत सोच समझ कर लिखे, जो घर के सदस्यों के बर्ताव और उनके नेचर पर बिल्कुल फिट बैठता हुआ दिखा.
Pooja films her new video inside the #BB11 house! Tune in tonight at 10:30pm to watch this new viral sensation! #BBSneakPeek pic.twitter.com/tUhV6ZagLa
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 27, 2017
वहीं शो में प्रियांक शर्मा की एंट्री हुई है. प्रियांक को घर में वापस देखकर हिना खान उन्हें दौड़कर गले मिलती हैं. बेनाफशा तो उन्हें देख गले लग रोने लगती हैं. और विकास जो शुरू से ही प्रियांक के क्लोज थे उन्हें तो पहले यकीन ही नहीं होता कि वो वापस आ गए हैं. विकास भी बहुत इमोशनल हो जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुनीश, प्रियांक को देखकर खुश नहीं हैं.