देहरादून: तहसील सदर में उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित फरियादियों के कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए। उप जिलाधिकारी के स्तर पर प्राप्त 80 आवेदनों में से 68 आवेदन विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग, निराश्रित पेंशन, पेयजल, जल भराव इत्यादि के सम्बन्ध में प्राप्त हुए, जिनका सम्बन्धित विभाग के समन्वय से निस्तारण किया गया, 10 सामान्य आवेदन सामान्य शिकायत के प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा 2 आवेदनों को जांच करने के लिए सम्बन्धित विभाग को सुपर्द्ध किया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।देहरादून 04 जुलाई 2017, तहसील सदर में उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित फरियादियों के कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए। उप जिलाधिकारी के स्तर पर प्राप्त 80 आवेदनों में से 68 आवेदन विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग, निराश्रित पेंशन, पेयजल, जल भराव इत्यादि के सम्बन्ध में प्राप्त हुए, जिनका सम्बन्धित विभाग के समन्वय से निस्तारण किया गया, 10 सामान्य आवेदन सामान्य शिकायत के प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा 2 आवेदनों को जांच करने के लिए सम्बन्धित विभाग को सुपर्द्ध किया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर चन्द्रमोहन सिंह, तहसीलदार सदर मुकेश रमौला, नायब तहसीलदार सदर जसपाल राणा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व फरियादी उपस्थित थे।