16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

तिरूपति, पलक्‍कड़, गोवा, धारवाड़, जम्‍मू और भिलाई में छह नए आईआईटी के स्‍थायी परिसरों की स्‍थापना

Establishment of permanent campus of six new IITs at Tirupati, Palakkad, Goa, Dharwad, Jammu and Bhilai
देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अक्‍टूबर, 2017 को 6 नए आईआईटी के स्‍थायी परिसरों के निर्माण के लिए 7,002 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। इन्‍हें 31 मार्च, 2020 तक पूरा कर लिया जाना है। प्रत्‍येक परिसर में 1200 छात्रों के रहने की व्‍यवस्‍था होगी, जिनका अकादमिक सत्र 2020-2021 से शुरू होगा।

इस समय ये संस्‍थान अस्‍थायी परिसरों से चल रहे हैं और इनमें छात्रों की कुल संख्‍या 1530 है। परिसरों के निर्माण के बाद छात्र संख्‍या 7200 तक हो जाएगी।

माननीय वित्‍तमंत्री ने अपने 2014-15 के बजट भाषण में आंध्र प्रदेश, केरल, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, गोवा और छत्‍तीसगढ़ में 5 नए आईआईटी की स्‍थापना की घोषणा की थी। इसके बाद 2015-16 के बजट भाषण में कर्नाटक में आईआईटी की स्‍थापना की घोषण भी की गई।

बजट घोषणाओं के अनरूप तिरूपति और पलक्‍कड़ के आईआईटी में अकादमिक सत्र 2015-16 में तथा धारवाड़, भिलाई, जम्‍मू और गोवा में अकादमिक सत्र 2016-17 में अस्‍थायी परिसरों में शुरू हो गए।

स्‍थायी परिसरों के निर्माण की विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट इन संस्‍थानों के एक दल ने तैयार की थी, जिसके लिए 7 वर्षों के दौरान स्‍थायी परिसरों के निर्माण के लिए 20304.88 करोड़ रुपये की आवश्‍यकता बताई गई थी।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More