ऋषिकेश: तिलक मार्ग ऋषिकेश में नगर निगम द्वारा निर्मित सीसी मोटर मार्ग का उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सामान्य निरीक्षण किया।इस बीच मौक़े पर उपस्थित स्थानीय क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा तिलक मार्ग पर छह लाख रुपये धनराशि की लागत से 120 मीटर लंबे सीसी मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है।निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सीसी मोटर मार्ग की गुणवत्ता को देखते हुए संतुष्टि जतायी।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने रोड के किनारे नाली बनाने के लिए भी निर्देशित किया।
इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने चंद्रेश नगर धोबीघाट नाले का भी निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान नाले में बहुत सी गंदगी देखने को मिली एवं आस पास के क्षेत्र में नाले की बदबू से लोगों को समस्या बनी हुई है। मौक़े पर ही श्री अग्रवाल ने सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह तत्काल एक कार्ययोजना बनाकर नाले की गंदगी को साफ़ करते हुए नाले के ऊपर जाल बिछाए जिससे उसमें फिर से गंदगी न हो सके।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह यादव ,सहायक अभियन्ता आनंद सिंह, चेतन शर्मा , संदीप खुराना, प्रदीप कोहली ,सभासद श्री दीपक जी ,गीता मनचंदा एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।