गाजियाबाद: थाना इन्द्रापुरम पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ईडीएम माॅल कौशाम्बी के सामने से चेकिंग के दौरान 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के 01 लाख 80 हजार रुपये आदि माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनके गैग में 06 व्यक्ति शामिल रहते है इनके द्वारा जनपद गौतमबुदनगर, दिल्ली, अलीगढ, राजस्थान ,तमिलनाडू में लूट की करीब 150 से अधिक घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया । अभियुक्तगणों द्वारा कारित घटनाओं की जानकारी अन्य राज्यों/जनपदों से की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. मोहन सिंह भातू पुत्र जगदीश निवासी ग्राम महमदपुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ। हाल निवासी – ए 91 ग्रीन पार्क कालौनी ,पल्लवपुरम थाना दौराला जनपद मेरठ।
2. प्रमोद भातू पुत्र प्रहलाद भातू निवासी गली नं0 04 राजकीय कल्याण बस्ती थाना कल्याणपुर जिला कानपुर नगर हाल निवासी मं0नं0 वीसी 128 व 129 वृन्दा काॅटेज पुष्पांजली बैंकेट थाना बृन्दावन जिला मथुरा।
3. बादल भातू पुत्र सतीश निवासी महमदपुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ हाल निवासी मं0नं0 26 नई नंदपुरी थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 02 चाकू
2. 01 लाख 80 हजार रुपये नकद चोरी के
3. 01 लैपटाॅप चोरी का
4. 01 कैमरा चोरी का
5. 04 मोबाईल चोरी के
6. 02 पल्सर मोटर साईकल 220सीसी
7. 03 हैण्ड बैग
8. 01 जाईलो कार
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 614/17 धारा 392 /411 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद।
2. मु0अ0सं0 812/17 धारा 379/427/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद ।
3. मु0अ0सं0 550 /17 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0 360/17 धारा 379/427 भादवि थाना बिसरख जनपद नोएडा।
5. मु0अ0सं0 854/14 धारा 392 भादवि थाना मथुरागेट जनपद भरतपुर, राजस्थाना।
6. मु0अ0सं0 /10 धारा 392 भादवि थाना गांधीनगर जिला त्रिचरापल्ली, तमिलनाडू ।
7. मु0अ0सं0 /17 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद अलीगढ ।
8. मु0अ0सं0 /07 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कल्याणपुर जिला कानपुरनगर।
9. मु0अ0सं0 989/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद ।
10. मु0अ0सं0 988/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद ।
11 मु0अ0सं0 990/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद ।
12. मु0अ0सं0 991/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद।