कोतवालीनगर: थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिलना स्थित यूपी ग्रामीण बैंक में तीन अज्ञात बदमाशांे द्वारा कैशियर से 7,50,000 रूपये असलहा दिखाकर लूट लिये गये थे। इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर बैंक मैनेजर श्री अशोक कुमार की तहरीर पर मु0अ0सं0 1060/17 धारा 394/395/412 भादवि बनाम तीन अज्ञात बदमाश का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
दिनांक 09-06-2017 को सायं थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों को बुढ़ाना मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त लूट का 1,49,200 रूपये, तीन तमंचे 315 बोर, जीवित कारतूस, एक मोटर साइकिल व दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया, जिनकी तलाश की जा रही है । इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नितिन निवासी पिलना थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर ।
2-राहुल निवासी जमलापुर थाना इंचैली जनपद मेरठ
3-सतेन्द्र निवासी यमुनापार बाबा कालोनी हरियाणा ।
बरामदगी
1-लूट का 1,49,200 रूपये
2-तीन तमंचे 315 बोर, जीवित कारतूस
3-एक मोटर साइकिल
4-दो मोबाइल फोन