नैनीताल: नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। चम्पावत से तीन किलो चरस को लेकर हल्द्वानी ला रहे दो लोगों को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पुलिस ने बताया की पकडे़ गये दोनो अभिुयक्त चम्पावत जिले के रहने वाले और जो चरस को लेकर ये मैदानी जिलों में बेचने का काम करने वाले थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर इन दोनांे को पुलिस ने चेकिंग के दौरान काठगोदाम क्षेत्र से पकड़ लिया है वही पुलिस के मुताबिक पकड़ी गयी चरस की कीमत 5 लाख के आसपास बतायी जा रही है वही पकड़े गये दोनो अभियुक्तो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।