तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां भाजपा में शामिल हो गई हैं. यह जानकारी भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने आज दी.
बसु ने बताया, “इशरत जहां कल हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में भाजपा में शामिल हुईं.” सूत्रों ने बताया कि इशरत को भाजपा की हावड़ा इकाई ने कल सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया।
बसु ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है. तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं. उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था।
Congratulations to Ishrat Jahan for fighting for the women rights and against the regressive practise of Triple Talaq. Thank you PM Shri Narendra Modi ji for giving equal rights to women by passing the law against Triple Talaq. #TripleTalaqBill pic.twitter.com/tJ29Y8AJez
— Locket Chatterjee (@me_locket) December 30, 2017