देहरादून: देहरादून की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने पिछले 3 दिनों में एक हजार से अधिक महिलाओं की स्तन जांच करके नया कृतिमान स्थापित किया है।
देहरादून के गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आज 3 दिवसीय स्तन जांच दिवस के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक हरबंस कपूर ने कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा की संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की स्तन कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला कैंसर है जिसकी समय पर जांच के द्वारा रोका जा सकता है।
इस अवसर पर मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कहा की संस्था द्वारा अलग अलग जगह पर कैंप आयोजित किया जाना और लोगों को जागरूक करना यह अति सराहनीय कार्य है।
वहीं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमिता प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 3 दिनों में एक हजार महिलाओं की जांच की जा चुकी है और अक्टूबर माह में करीब 2500 महिलाओं की जांच की जा चुकी है। डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का लक्ष्य 2020 तक उत्तराखंड की हर महिला की जांच करना है ताकि स्तन कैंसर जैसी भयानक और जानलेवा बीमारी से महिलाओं को बचाया जा सके।
इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रवीण डंग ने भी सभी से अपील की वह अधिक से अधिक महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करे और संस्था की और से लगाये जा रहे निशुल्क स्तन जांच शिविरों की जानकारी साझा करे जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन पिछले तीन वर्षो से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में स्तन और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर रही है और अब तक दस हजार से अधिक महिलाओं की निशुल्क जांच कर चुकी है। सराहनीय बात यह है कि ये संस्था ये सारे काम बिना किसी सरकारी वित्तीय सहायता के कर रही है।
2 comments