देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय।उत्तराखण्ड विधान सभा मे आज विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा के विभिन्न अनुभागों एवं समितियों में औचक निरक्षण किया । इस दौरान विभिन्न अनुभागों एवं समितियों में 18 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सचिव विधान सभा को अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देषित दिये। साथ ही विधान सभा में बायोमेट्रिक मषीन एवं सी0सी0 टी0 वी0 कैमरें लगवाने को कहा गया।
विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने तीन माह के दौरान यह दूसरा औचक निरक्षण किया इस बार श्री अग्रवाल ने विभिन्न अनुभागों में कुल कितने अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत है। इसकी सूची के अनुसार उपस्थित प्राप्त की, जिसमें सहायक समीक्षा अधिकारी 01, प्रतिवेदक 01 परिचालक 01, संपादक 01, अपर निजी सचिव 01, एवं रक्षक 01 सहित कुल 18 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। श्री अग्रवाल ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देषित दिये, साथ ही सचिव विधान सभा को विधान सभा में बायोमेट्रिक मषीन एवं सी0सी0 टी0वी0 कैमरें लगाने के आवष्यक निर्देषित दियें।
निरक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने जिन अनुभागों में स्टाफ पूरा था। उनकी प्रषंसा भी की साथ ही कहा है कि अधिकारी एवं कर्मचारी हमारे अभिन्न अंग हैं। उन्ही के सहयोग से सम्पूर्ण कार्य संपादित होते है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विधान सभा स्थित वाहन चालकों के कक्ष में जाकर चालकों की समस्या भी सुनी ,साथ ही सचिव विधान सभा को चालक कक्ष की मरम्मत एंव चालकों को समय से वर्दी दिलवाने के निर्देषित दिये।
इस अवसर पर सचिव विधान सभा श्री जगदीष चन्द्र ,निजी सचिव राजेन्द्र बिश्ट , सहायक समिक्षा अधिकारी प्रवीण जोषी आदि लोग मौजूद थे।