एटा: थाना पिलुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान नगला गूलर के सामने रोड़ पर एक कैंटर को रोककर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, 2 खोखा 2 जीवित कारतूस, एक कैंटर, 80 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। बरामद की शराब की कीमत लगभग 8 लाख रूपये बतायी जा रही है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद शराब को हरियाणा से तस्करी कर लाया गया है जिसे वह एटा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम 5000 रुपये पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- जितेन्द्र खत्री पुत्र जिले सिंह निवासी फ्लैट नं0 819, ग्राम इस्माइला, सेक्टर 28, रोहिणी, दिल्ली।
2- निश्चल सारस्वत पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा निवासी तुलाईगढ़ी थाना माॅट जनपद मथुरा ।
3- बृजेन्द्र कुशवाहा पुत्र घसीटे कुशवाहा निवासी हरदुआ थाना चिकासी जनपद हमीरपुर।
बरामदगी
1- 80 पेटी हरियाणा मार्का शराब कीमत करीब 8 लाख रूपये।
2- एक कैण्टर नम्बर ड़ी0एल0 1 जी0एल0 6202।
3- दो तमंचा व 2 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस 315 बोर।
4- 2 फर्जी प्लेटें।

3 comments