तिरुवनंतपुरम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में सीरीज जीत का फैसला होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश यही होगी कि वो इस मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने नाम करे। आपको बता दें 3 मैचों की टी-20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। दिल्ली में हुए पहले मैच में भारत ने 53 रनों से जीत हासिल की थी जबकि राजकोट में हुए दूसरे मुकाबले को 40 रनों से जीतते हुए कीवी टीम ने सीरीज में वापसी की।
बात अगर भारत के नजरिये से करें तो इस अहम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना ही होगा। एक बार फिर से बल्लेबाजी का दारोमदार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इर्द-गिर्द रहेगा। अगर भारत को इस मैच को जीतना है तो ये बेहद ही ज़रूरी हो जाता है कि कोहली के बल्ले से रन निकले। पिछले मैच में 65 रनों की पारी खेलने वाले कोहली के अलावा टीम इंडिया की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। अगर ये जोड़ी जम जाती है तो भारत को एक बड़ा स्कोर स्कोर मिलना तय है जैसा कि दिल्ली में हुए टी-20 मुकाबले में देखा जा चुका है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या का बल्ले से चलना भी टीम के लिए काफी अहम हो जाता है। अभी तक हार्दिक का बल्ला इस सीरीज में शांत रहा है। गौरतलब है कि हार्दिक ने पहले टी-20 मैच में शून्य जबकि दूसरे मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने थे। ऐसे में हार्दिक का इस अहम मैच में रन बनाना टीम इंडिया के लिए ज़रूरी हो जाता है।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से न्यूज़ीलैंड ने 6 जबकि भारत ने सिर्फ 1 मैच में ही बाज़ी मारी है। ऐसे में आंकड़े कीवी टीम के हक़ में हैं। बात अगर इन दोनों के बीच भारतीय सरज़मीं पर हुए टी-20 मुकाबलों की करें तो अब तक हुए 4 मैचों में से 3 में जीत न्यूज़ीलैंड टीम को मिली है जबकि भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना इकलौता मुकाबला हाल ही में दिल्ली में जीता है।