जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानेसबर्ग में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और कप्तान विराट कोहली के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा साबित नहीं हुआ और भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन में लौट गए हैं।
लोकेश राहुल बिना खाता खोले और मुरली विजय 8 रन बनाकर आउट हुए। यह खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन था। इस दौरान कप्तान कोहली 11 और चेतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
आईपीएल 11 के मैचों के प्रसारण के समय में हुआ बदलाव, 8 बजे नहीं बल्कि इस समय होंगे मैच शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किए गए। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दी गई। तीसरे टेस्ट मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों ने अपने-अपने टीम में एक भी स्पिन गेंदबाज को शामिल नहीं किया।
Sportzpari