दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की जा रही टेस्ट सीरीज में लगातार दो मैच हार चुकी टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। वहीं पिछले दिनों दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर किये जाने को लेकर भी विरोध जारी है। 24 तारीख को होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली की टीम अफ़्रीकी गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते दिखाई दे रही है। खुद टीम के कप्तान विराट कोहली भी कुछ ख़ास नहीं कर रहे हैं और इस बात से क्रिकेट फैंस खासे नाराज हैं। लेकिन इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
आईपीएल के इस 11वें सीजन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने ख़ास खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। बाकी खिलाड़ियों को भी 27 तारीख को होने वाली नीलामी में शामिल किया जाएगा। लेकिन खुशी की बात यह है कि लक्ष्मीपति बालाजी को चेन्नई सुपर किंग्स का बतौर कोच चयन किया गया है। इसकी घोषणा अभी कुछ ही दिनों पहले की गई थी। अभी देखना लाजिमी होगा कि लक्ष्मीपति बालाजी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स कितनी कामयाबी हासिल कर पाती है।
Herald spot