एंटिगुआ में तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत की इस जीत के नायक रहे महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने 79 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 78 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। धोनी की इस पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम 158 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए धोनी के साथ-साथ पूरी टीम की तारीफों के कसीदे पढ़े।
मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा “मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन प्रदर्शन था। शुरुआत में पिच में नमी थी। उन्होंने अच्छा टॉस जीता था और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। अजिंक्य ने अच्छी बैटिंग कीऔर युवी के 39 बहुत महत्वपूर्ण थे। एमएस धोनी ने केदार जाधव के साथ अंत में मिलकर बेहतरीन अंदाज में फिनिश किया। हमें लगा था कि 250 काफी अच्छा टोटल है। दूसरी पारी में विकेट बेहतर था इस लिहाज से गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।”
कोहली ने आगे कहा “जब हमें विकेटों की दरकार थी तब दो स्पिनरों (अश्विन, कुलदीप) ने अपनी जिम्मेदारी ली। जब हमें रनों की जरूरत थी तब एमएस धोनी ने केदार जाधव के साथ मिलकर तेजी से रन जुटाए। रहाणे ने शीर्ष क्रम में और युवी ने भी अच्छे रन बनाए। एक व्यक्ति आपके लिए मैच नहीं जीत सकता। यह महत्वपूर्ण है कि आप अपना हाथ उठाएं और अच्छा प्रदर्शन करें। हमारे पास कुछ ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अबतक बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है। यह महत्वपूर्ण है कि उनपर भी ध्यान दिया जाए और उन्हें दबाव की परिस्थिति में कहां लाना है उसपर विचार किया जाए।”
5 comments