भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में रविवार को होने वाले तीसरे वनडे मैच से दो दिन पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन की वेबसाइट हैक हो गई. मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन की वेबसाइट www.mpcaonline.com घंटों खुल नहीं सकी और उस पर जोकर के बैकग्राउंड के साथ अजीबोगरीब संदेश दिखने लगे.
साइट खोलने पर उस पर लिखा था, ‘आपको कोई आजादी नहीं दे सकता, कोई समानता और न्याय नहीं दे सकता, अगर आप मर्द हैं तो आप इसे हासिल करते हैं.’ खुद को ‘RIZI HAXOR’नामक हैकर बताने वाले ने एक और संदेश पोस्ट किया और लिखा, ‘हैलो एडमिन आपकी वेबसाइट शून्य प्रतिशत सुरक्षित है, इसे ठीक करो वर्ना मैं दोबारा आऊंगा, मुझसे नहीं अपनी सुरक्षा से नफरत करो.’
मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर रोहित पंडित ने हालांकि दावा किया कि उन्हें वेबसाइट हैक होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वेबसाइट अभी मेंटेंस से गुजर रही है. शाम को बेवसाइट पर अंडर मेंटेंस का संदेश दिखने लगा. डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि पुलिस को हैकिंग को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे 24 सितंबर को मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.