रोहित शर्मा की आईपीएल में बुरी फॉर्म ने इनका टेस्ट करियर खराब कर डाला तो जानिए इन्होने इस दफा क्या बयान दिया ?
रोहित शर्मा फिलहाल अपने करियर की बुरी फॉर्म से गुजरते दिखे ये पहला मौका था जब इनका बल्ला आईपीएल में नहीं चला जिसके कारण अब इनको अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से भी बाहर कर दिया।
रोहित शर्मा के टीम में नहीं चुने जाने पर ये काफी निराश लगे और इन्होने कहा की टीम में चयन नहीं होने से मेरा आधा करियर खत्म हो गया लेकिन अब में चयन होने या नहीं होने के बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा।
रोहित शर्मा ने बताया की वे बाकी बचे अपने करियर को खुलकर खेलकर आनंद लेना चाहते हैं इसलिए अब टेस्ट में चयन होना या ना होना इस बारे में ज्यादा सोचेंगे नहीं आपको बता दे की रोहित का टेस्ट करियर कभी भी बुलंद ऊंचाइयों को नहीं छु पाया।
रोहित शर्मा ने टेस्ट में 25 मैच खेलते हुए 39.97 की औसत से 1479 रन बनाये लेकिन अब ये आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच में तगड़ा बवाल मचाएंगे।
News Remind