क्रिकेट के मैदान पर दो दशक तक राज़ करने वाले पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। जवागल श्रीनाथ मौजूदा समय में आईसीसी मैच रैफरी भी हैं। श्रीनाथ की गिनती भारतीय टीम के दिग्गज़ गेंदबाज़ो में होती है। अपने समय में श्रीनाथ की घातक गेंदबाज़ी का खौफ बल्लेबाज़ो के चेहरे पर साफ झलकता था। लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि श्रीनाथ को सचिन तेंदुलकर की आगे गेंदबाज़ी करने से नहीं बल्कि श्रीलंका के एक बल्लेबाज़ का खौफ सताता था।
श्रीनाथ ने इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंदा डि सिल्वा उन बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं जिनके सामने उन्हें गेंदबाजी करना का मौका मिला। वहीं श्रीनाथ ने यह भी कहा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के अनुरुप गेंदबाज़ी करना सबसे मुश्किल काम होता था।
श्रीनाथ ने दोनों भारतीय दिग्गजों के बारे में बात करते हुए कहा कि, “वो दोनों गेंदबाजों का पूरा फायदा उठाते थे। अगर आप अपनी गेंदबाज़ी परखना चाहते हैं तो आप उनके सामने गेंदबाजी करके भाप सकते हैं। अगर आप अपनी लय से ज़रा भी भटके तो उनके सामने गेंदबाजी करने में आपको बहुत कठिनाई होगी। वैसे मुझे श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा सबसे अच्छे बल्लेबाज लगते थे। साथ ही ब्रायन लारा और रिकी पॉन्टिंग भी दिग्गज बल्लेबाज थे।’
बता दें कि भारत के दिग्गज़ पेसर श्रीनाथ ने 2003 विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।