नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक तेज चलती कार ने एक व्यक्ति को कथित रूप से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज यादव एक जूस दुकान में काम करता था। कल रात घर जाते समय वह सड़क पार कर रहा था तभी दरियागंज की तरफ से आती हुई एक कार ने उसे टक्कर मार दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक व्यक्ति की मदद करने के बजाय वहां से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने रूककर स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। यह घटना रात करीब 11 बजे की है।
वहीं, एक अन्य घटना में उत्तरपूर्वी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति ने विवाहेत्तर संबंध का शक करते हुए अपनी गर्भवती पत्नी(22) की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी।
महिला सिमरन अपने पति आशुपाल और बेटी के साथ एक किराए के मकान में रहती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आशुपाल की तलाश शुरू कर दी है।