क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है। मैदान पर किसी भी पल किसी भी मुकाबले में बदलाव संभव है। क्रिकेट के साथ साथ क्रिकेटरों के भी पल बदलते रहते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ तेलंगाना की सिंधुजा रेड्डी के साथ। तेलंगाना की महिला क्रिकेटर का चयन अमेरिकी टीम में हुआ है। हाल ही में अमेरिका को आईसीसी संचालन संस्था से मान्यता मिली है।
तेलंगाना में नालगोंडा के अमंगल गांव की रहने वाली सिंधुजा एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और हैदराबाद के लिए खेल चुकी हैं। सिंधुजा हैदराबाद की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। हालांकि वो इससे आगे नहीं बढ़ पाई। सिंधुजा स्कॉटलैंड में खेले जाने वाले महिला विश्व कप के क्वालीफाइंग मैच में खेलेंगी। सिंधुजा का सपना 2020 में होने वाले टी 20 विश्व कप में टीम से खेलने का है।
तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार सिंधुजा अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज होंगी।
सिंधुजा ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से ही पूरी की। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने बीटेक और एमबीए की पढ़ाई भी पूरी की। 26 साल की सलामी बल्लेबाज सिंधुजा सिद्धा रेड्डी के शादी के बाद अमेरिका में बस गयी। उन्होंने क्रिकेट से लगभग नाता तोड़ ही लिया था लेकिन अमेरिका में उन्हें नई पारी खेलने का मौका मिला। लोकल क्लब से खेलते हुए सिंधुजा ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खिंचा। अमेरिकी टीम में चुने जाने पर सिंधुजा के माता-पिता बेहद खुश हैं। उनके पिता स्पर्धर रेड्डी कहते हैं कि बचपन से ही उनका रुझान क्रिकेट की ओर रहा और उन्होंने अपनी स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेली है।