नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद से पूरा देश भारतीय टीम पर जमकर प्यार लुटा रहा है। फिर बात जब टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज की हो, तो ये प्यार और भी खास हो जाता है। मिताली राज जबसे इंग्लैण्ड से लौटी हैं, उनपर ईनामों की बारिश हो रही है।
मिताली राज को तेलंगाना सरकार ने 600 यार्ड जमीन और एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है। मिताली शुक्रवार शाम हैदराबाद पहुंचीं और यहां आते ही उन्हें बड़ी खुशखबरी मिली। 34 वर्षीय मिताली ने विश्वकप में टीम की दमदार अगुवाई की थी।
मिताली के हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें सीएम दफ्तर से बुलावा आया। वहां पहुंचते ही उन्हें ये खुशखबरी मिली। केसी राव ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी 25 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।