बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान को एक करारा झटका लगा है। दरअसल, इरफान को रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह बड़ौदा टीम की कप्तानी बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा को सौंपी गई है। इस बात की जानकारी बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव स्नेहल पारिख ने दी। आईएएनएस से बात करते हुए स्नेहल पारिख ने बताया “हम हुड्डा को कप्तान बना रहे हैं और केदार देवधर टीम के उप-कप्तान होंगे।”
कप्तानी से हटाए जाने के साथ-साथ पठान को 1 नवंबर को त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले रणजी मैच के लिए टीम में भी जगह नहीं दी गई है। इरफान को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर बीसीए के सचिव ने कहा “इरफान पठान को इसलिए, टीम में शामिल नहीं किया गया है, ताकि अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके। उन्होंने पहले दो मैच खेले हैं। हमें अपनी प्रणाली का पालन भी करना होगा। हमने इस प्रणाली को युवा टीम के निर्माण के लिए बनाया है। इस कारण, हमें युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना होगा।”
गौरतलब है कि इरफान ने भारत के लिए 120 वनडे, 29 टेस्ट और 24 टी-20 मुकाबलों में शिरकत की। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2 अक्टूबर साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जो कि एक टी-20 मैच था। वहीं उसी साल 4 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।