अगरतला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली रैली में मुख्यमंत्री माणिक सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को ‘माणिक’ की नहीं ‘हीरे’ की जरुरत है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन रखा है. कांग्रेस और वामदलों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस-वामदल लाठी के दम पर शासन करना चाहते हैं.
पीएम ने सोनामूरा की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां 25 साल तक कम्युनिस्ट्स ने शासन किया, शासन के नाम पर उन्होंने जनता को धोखा दिया. मोदी ने ‘हीरा’ को H- हाईवे, I- आईवे, R- रोडवे, A- एयरवे के रूप में परिभाषित किया. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 18 फरवरी को वोट डाले जायेंगे, नतीजे 3 मार्च को आयेंगे.
प्रभात खबर