रायबरेली: थाना ऊॅचाहार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटौरा बुजुर्ग में महिला ग्राम प्रधान के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की एवं गांव वालों के ललकारने के बाद भागते समय अज्ञात हमलावरों का वाहन एक बिजली के खम्भे से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गयी एवं अन्दर बैठे कुछ व्यक्तियों की जल कर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर थाना ऊॅचाहार की पुलिस कई अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहंुचा। जलते हुए वाहन से काफी प्रयास के बाद दो व्यक्तियों के शवों को निकाला जा सका। अन्य 3 व्यक्तियों के शव वाहन के आसपास पड़े थे । मृतकों में रोहित शुक्ला भी थे, मृतक रोहित शुक्ला के भाई देवेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनके भाई रोहित शुक्ला एवं अन्य व्यक्तियों के साथ समय लगभग 20.00 बजे जनपद प्रतापगढ से ग्राम इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहार स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। राजा यादव, कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप यादव व 3-4 अज्ञात व्यक्तियां ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया जिससे उनकी गाड़ी खम्भे से टकरा गयी एवं राजा यादव व उनके साथियों ने हमला बोल दिया। तीन लोगों नरेन्द्र शुक्ला, अंकुश मिश्रा व अनूप मिश्रा निवासी भरतपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को पीट पीट कर मार डाला एवं गाड़ी में फॅसे रोहित शुक्ला निवासी देवारा थाना संग्रामगढ़ एवं बृजेश शुक्ला निवासी छितिया थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली को पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया।
इस संबंध में थाना ऊॅचाहार पर मु0अ0सं0 285/17 धारा 302/307/ 147/148/149/504/427/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम राजा यादव, कृष्ण कुमार, प्रदीप कुमार, 3-4 अन्य नामपता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों राजा यादव, कृष्ण कुमार, प्रदीप कुमार व राम बहाल यादव को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के उपरंात शवों को परिजनों को अन्तिम संस्कार हेतु दिया गया। उल्लेखनीय है कि मृतक रोहित शुक्ला के विरूद्ध थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ पर 8 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजा यादव उर्फ विजय कुमार निवासी ग्राम इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली
2-कृष्ण कुमार निवासी ग्राम इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली
3-प्रदीप कुमार निवासी ग्राम इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली
4-राम बहाल यादव निवासी ग्राम इटौरा बुजुर्ग थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली