इलाहाबाद: श्री राजेश यादव उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र राजाराम यादव निवासी हरीकंुज अपार्टमेन्ट थाना जार्जटाउन इलाहाबाद को अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत ताराचन्द हास्टल के पास गोली मार कर हत्या कर दी।
इस संबंध में थाना कर्नलगंज पर मृतक की पत्नी की तहरीर पर मु0अ0सं0 854/17 धारा 302 भादवि बनाम डा0 मुकुल सिंह अन्य साथी नामपता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
घटना के विरोध में मृतक के परिजनों द्वारा इण्डियन प्रेस चैराहे पर रोडवेज की एक बस में आग लगा दी गयी तथा तोडफोड़ की गयी। पुलिस बल द्वारा मौके पर पहंुच कर स्थिति को नियंत्रित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि मृतक श्री राजेश कुमार यादव पूर्व में बसपा के टिकट से भदोही में श्री विजय मिश्रा सपा के विरूद्ध विधायक का चुनाव लड़े थे।