सुल्तानपुर: थाना कादीपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी अम्बुज यादव व उसके साथियों की ग्राम पाकड़पुर में घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिससे आरक्षी सुशील यादव थाना कादीपुर घायल हो गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये जिसमें एक बदमाश अम्बुज यादव घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस एवं 01 पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर की बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद सुलतानपुर के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, चोरी एवं फिरौती व भयादोहन के 15 अभियोग पंजीकृत हैं तथा यह अभियुक्त थाना कादीपुर के मु0अ0सं0 459/17 धारा 386 भादवि, मु0अ0सं0 446/17 धारा 504/506 भादवि व मु0अ0सं0 461/17 धारा 307/506 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
नाम पता अभियुक्त
1. अम्बुज यादव पुत्र राजवन्त यादव नि0 अमरेपुर गड़िया थाना कादीपुर, सुल्तानपुर बताया।
बरामदगी
1- 01 पिस्टल 03 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस
2- 01 पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर की।
अभियुक्त अम्बुज यादव का आपराधिक इतिहास
1. 352/15 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर, सुल्तानपुर।
2. 17/16 धारा 413, 467, 468 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
3. 72/16 धारा 323, 34 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
4. 131/16 धारा 392, 411 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
5. 464/16 धारा 385 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
6. 495/16 धारा 110जी सी0आर0पी0सी0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
7. 586/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम, थाना दोस्तपुर, सुल्तानपुर।
8. 111/17 धारा 307 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
9. 277/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भा0द0वि0 थाना लम्भुआ, सुल्तानपुर।
10. 275/17 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
11. 311/17 धारा 399, 402, भा0द0वि0, थाना चांदा, सुल्तानपुर।
12. 415/17 धारा 302 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
13. 459/17 धारा 386 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
14. 446/17 धारा 504, 506 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
15 461/17 धारा 307, 506 भा0द0वि0, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।