फैजाबाद: थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत आदर्शनगर कालोनी देवकाली निवासी श्री हरजीत सिंह छाबड़ा व श्री अजय यादव आदि से पुरानी रंजिश चल आ रही थी ।
दिनांक 17-10-2017 को सायं श्री हरजीत सिंह छाबड़ा का भाई श्री बलजीत सिंह छाबड़ा आराधना मेन्स वियर स्थित रिकाबगंज रोड चैक पर बैठा था कि मोनू पाण्डेय निवासी राजा गली चैक, नानू उर्फ मुस्तकीन निवासी पुरानी मछली मण्डी, निर्भय पाण्डेय निवासी वशिष्ठ कुण्ड अयोध्या, अखिलेश पाण्डेय निवासी रामघाट अयोध्या व एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहंुचे और आपस में बात करते हुए श्री बलजीत सिंह छाबड़ा को दुकान के अन्दर ही गोली मार दिय,े जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाॅ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर मु0अ0सं0 798/17 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि बनाम अजय यादव आदि 7 नामजद व एक अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 18-10-2017 को थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त मोनू पाण्डेय, निर्भय पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मोनू पाण्डेय निवासी राजा गली चैक थाना कोतवालीनगर जनपद फैजाबाद ।
2- निर्भय पाण्डेय निवासी वशिष्ठ कुण्ड अयोध्या थाना कोतवालीनगर जनपद फैजाबाद ।