ललितपुर: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम पनारी में अभियुक्त कोमल निवासी पनारी व रमेश निवासी आलापुर थाना जाखलोन जनपद ललितपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक 15 वर्षीया लड़की व 19 वर्षीया महिला को बरामद किया गया ।
पूछताछ पर लड़की ने सतिया मोड मुरादाबाद हाल बाबरपुर मण्डी पानीपत हरियाणा व महिला ने मलवा जनपद सैदपुर बिहार की निवासिनी तथा बाबरपुर मण्डी पानीपत हरियाणा में मजदूरी करना बताया। वह पुरानी दिल्ली से होकर बिहार जा रही थी । इसी बीच इनका पर्स चोरी हो गया, एक महिला से सहायता मांगने पर उसने अन्तू, राकेश व बृषभान यादव को इन्हें 1200 रूपये में बेच दिया। तीनों उन्हें करीब एक हफ्ता पहले ललितपुर ले आये और उन लोगों को चार दिन खजरा गांव में अन्तू ने अपने घर पर रखा तथा उसके बाद खजरा के सुरेश को साथ लेकर सभी अर्थात् चारो लोग उनको लेकर ग्राम आल्हापुर गये वहाॅ रमेश के घर दो दिन रखा उसके बाद वहाॅ से मोटर साइकिलों से दोनों को बाजार कराने के बहाने ग्राम पनारी में कोमल के घर लाकर अन्तू, राकेश, वृषभान, सुरेश, रमेश व कोमल ने दो व्यक्तियों को बुलाकर नौकर के रूप में बेचने के लिये सौदा करने लगे। इसी बीच सूचना पर पुलिस आ गयी और खरीदने आये दोनों व्यक्ति तथा खजरा के अन्तू, राकेश, वृषभान व सुरेश जंगल की ओर भाग गये ।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 1332/17 धारा 363/368/370 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कोमल निवासी ग्राम पनारी थाना कोतवाली जनपद ललितपुर ।
2-रमेश निवासी आल्हापुर जाखलौन जनपद ललितपुर ।
बरामदगी
1- 15 वर्षीया एक लड़की निवासिनी सतिया मोड मुरादाबाद हाल बाबरपुर मण्डी पानीपत हरियाणा
2-19 वर्षीया एक निवासिनी महिला मलवा जनपद सैदपुर बिहार