कन्नौज: श्री विजय शुक्ला उम्र करीब 47 वर्ष पुत्र स्वं0 राम किशोर शुक्ला नि0 खिडकी हर्षवधन नगर थाना कोतवाली जो अपने घर से दुकान सराय मीरा गये थे, दुकान खोलते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी जिससे वह घायल हो गये । घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाॅ डाॅक्टर द्वारा विजय शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।