मुजफ्फरनगर: थाना कोतवाली नगर व क्राइंम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर रोड बडकली मोड पर स्थित बाग के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार 02 व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिससे आरक्षी आदित्य गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश नोनू उर्फ शबाब आलम गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा 02 जीवित व 05 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर बिना नं0 बरामद किया गया। दूसरा बदमाशा मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। घायलो को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।
इस सम्बन्ध मंे गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवालीनगर पर मु0 अ0सं0-211/2018 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 212/18 धारा-25 आयुद्व अघिनियम, मु0अ0सं0-213/18 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम, मु0अ0सं0-214/18 धारा 41/102 सीआरपीसी 414 भादवि पंजीकृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त नोनू उर्फ शबाब आलम के विरूद्व जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या व शस्त्र अधिनियम के 09 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-2579/2017 धारा 307 भादवि0 मंे वाॅछित था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 10 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नोनू उर्फ शबाब आलम पुत्र अमीर निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-
1-01 तमंचा मय 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर
2-02 खोखा कारतूस 315 बोर
3-01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर बिना नम्बर
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-949/11 धारा-302.201 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
2.मु0अ0सं0-509/13 धारा-452.504.506.307 भादवि0 थाना को0 नगर मुजफ्फरनगर।
3.मु0अ0सं0-866/13 धारा-379 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
4.मु0अ0सं0-1173/13 धारा-147.188.435.436.427.332.353 भादवि0 थाना को0नगर मुज0।
5.मु0अ0सं0-272/14 धारा-392,411,120बी भादवि0 थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
6.मु0अ0सं0-2579/2017 धारा-307 भादवि0 थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
7.मु0अ0सं0-211/18 धारा-307 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
8.मु0अ0सं0-212/18 धारा-25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
9.मु0अ0सं0-214/18 धारा-41/102 सीआरपीसी 414 भादवि थाना को0 नगर मुज0।