मुजफ्फरनगर: थाना खतौली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम भैंसीकट से दो पुरस्कार घोषित अपराधी सहित चार बदमाशों 1-अंकित पुत्र परविन्दर, 2-अंकित पुत्र सुधीर, 3-रोबिन उर्फ भूरा व 4-प्रियवृत तोमर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट की चार कारें, दो तमंचे 315 बोर, 3 जीवित कारतूस बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त अंकित पुत्र परविन्दर व रोबिन उर्फ भूरा के विरूद्ध जनपद मेरठ के थाना जानी, गंगानगर, कंकरखेड़ा, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली में लूट व आम्र्स एक्ट आदि के आधा-आधा दर्जन अभियोग, अभियुक्त अंकित पुत्र सुधीर के विरूद्ध 9 अभियोग तथा अभियुक्त प्रियवृत तोमर के विरूद्ध चार अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त अंकित पुत्र परविन्दर व रोबिन उर्फ भूरा थाना खतौली के मु0अ0सं0 919/17 धारा 395 भादवि में वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर 12-12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व आसपास के जनपदों में लूट की कई घटनाओं को कारित किया गया स्वीकार किया। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
उल्लेखनयी है कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रियवृत तोमर आरक्षी के पद पर मुरादाबाद सेलटैक्स दल-2 आफिस में नियुक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अंकित पुत्र परविन्दर निवासी ग्राम सनौली थाना छपरौली जनपद बागपत ।
2-अंकित पुत्र सुधीर निवासी हुरमजपुर थाना कांधला जनपद शामली ।
3-रोबिन उर्फ भूरा निवासी ग्राम हुरमजपुर थाना कांधला जनपद शामली ।
4-प्रियवृत तोमर निवासी ग्राम शिकोहपुर थाना बड़ौत जनपद बागपत ।
बरामदगी
1- लूट की चार कारें
2-दो तमंचे 315 बोर, 3 जीवित कारतूस