मुज्फ्फरनगर: थाना छपार पुलिस द्वारा रामपुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिससे आरक्षी विनीत कपासिया गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करते हुये आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायल बदमाश ने अपना नाम संजय उर्फ प्रभु निवासी रंघेड़ी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/मौके से 01 तमंचा, 02 जीवित 06 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 32 बोर, 01 कारतूस 32 बोर व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश के विरूद्व जनपद मुजफ्फ्रनगर उ0प्र0 व हरिद्वार उत्तराखंड के विभिन्न थानो पर हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम व गैंगेस्टर एक्ट के 10 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संजय उर्फ प्रभु निवासी ग्राम रंघेड़ी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर।
बरामदगी
1-01 तमंचा, 02 जीवित 06 खोखा कारतूस 315 बोर,
2-01 तमंचा 32 बोर, 01 कारतूस 32 बोर
3-01 मोटरसाइकिल
