14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

थाना जरीफनगर क्षेत्र में बेंची गयी महिला बरामद, एक अभियुक्ता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

बदायूॅ: पीआरवी को सूचना मिली कि थाना जरीफनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलिकपुर बिचैला पट्टी में एक महिला को रामबहादुर आदि द्वारा बन्धक बनाकर रखा गया है । इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहंुच कर 22 वर्षीय महिला निवासिनी चरखी दादरी थाना दादरी हरियाणा मूल निवासिनी जरैली थाना मधुपुर जनपद देवधर, झारखण्ड को बरामद किया गया । महिला द्वारा बताया गया कि हरिद्वार में हसीना मिली जिसे वह पहले से जानती थी, वहाॅ पर नन्हें व भूरे मिले और उसे ग्राम बिचैला ले लाये तथा रामबहादुर को 42000 रूपये में बेच दिया। महिला की तहरीर पर थाना जरीफनगर पर मु0अ0सं0 476/17 धारा 342/366/370/371/376 भादवि बनाम भूरा निवासी जरैठा थाना जरीफनगर, 2-रामबहादुर, 3-चरन सिंह, 4-इन्द्रपाल पुत्रगण गंगा प्रसाद, 5-नन्हें, 6-श्रीमती कलावती निवासी ग्राम बिचैला थाना जरीफनगर व 7-हसीना निवासी झारखण्ड पंजीकृत किया गया ।
पुलिस द्वारा अभियुक्ता श्रीमती हसीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी प्रयास किये जा रहे हैं ।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More