आगरा: थाना जीआरपी आगरा द्वारा प्लेटफार्म नं0 4/5 पर बनी एकांत कोठी के पास से चोरी की योजना बनाते 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक जोड़ी सोने के झुमके, एक जोडी चांदी के खडवा 14300 रूपये बरामद हुए । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी ह,ै जिनके द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के बैग काटकर सोने/चांदी के जेवरात, मोबाइल व अन्य कीमती सामानों की चोरी/छिनैती की घटना करते हैं।
इस संबंध में थाना जीआरपी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राम लखन निवासी आनन्द नगर जनपद फिरोजाबाद ।
2-प्रदीप कुमार निवासी मढ़ा जनपद फिरोजाबाद ।
3-भीमा निवासी नगला करन सिंह जनपद फिरोजाबाद ।
4-मुकेश कुमार निवासी सुनाव जनपद फिरोजाबाद ।
5-बृजेश यादव निवासी धनसिंहपुर जनपद कासगंज ।
बरामदगी
1-एक जोड़ी सोने झुमके
2-एक जोडी चांदी के खडवा
3-14300 रूपये
