एटा: थाना जैथरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर काली नदी के पुल के पास चेकिंग के दौरान एक कैंटर चालक को गिरफ्तार किया गया़। कैंटर की तलाशी में एक तमंचा, 315 बोर, 2 कारतूस व ट्रक से 400 पेटी अवैध शराब व दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रूपये है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद शराब गाड़ी मालिक विजय जाट पुत्र कमल सिंह निवासी सेमालपुर थाना पानीपत, हरियाणा ने हरियाणा से लोड कराकर मैनपुरी ले जाने के लिये कहा था। इस संबंध में थाना जैथरा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम को 15,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संदीप उर्फ अनिल पुत्र पे्रमसिंह निवासी इशराना थाना इशराना, पानीपत, हरियाणा
बरामदगी
1. 400 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब
2. एक कैन्टर सं0-एचआर 55 के 3816
3. 1 तमंचा 2 कारतूस 315 बोर
4. 2 फर्जी नम्बर प्लेट