देवरिया: डा0 अब्दुल खालिक उम्र 35 वर्ष पुत्र मुस्तफा निवासी बेलवा आलमदास थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर जो कि थाना बघौचघाट क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सखनी जनपद देवरिया पर नियुक्त थे। दिनांक 25-09-2017 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सखनी से अपनी कार से जाते समय एक कि0मी0 दूर नहर पर डाक्टर को राम इकबाल निवासी कस्बा व थाना कसयाॅ जनपद कुशीनगर द्वारा अपने एक साथी के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।
इस संबंध में थाना बघौचघाट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।