मुजफ्फरनगर: थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बदमाशों का पीछा किया गया जिसमें दो मोटर साइकिल सवार चार बदमाशों साबिर, जाहिद, सैय्यद, शादाब को पीएनबी के पास रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें साबिर गोली से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से शादाब भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में पुलिस कर्मियो में उ0नि0 आन्नद पोसवाल व कंा0 आदित्य द्वारा तीन बदमाशो को पकड़ने में हल्की चोटें आयी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से तीन तमंचे 315बोर, 12 कारतूस, 2 खोखा कारतूस, व दो मोटर साइकिलें बरामद हुये। इस संबंध में थाना बुढ़ाना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-साबिर पुत्र रईस निवासी ग्राम रामलीला टील्ला थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर।
2-शोएब पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम रामलीला टील्ला थाना कोतवालीनगर, जनपद मुजफ्फरनगर ।
3-जाहिद पुत्र महमूद निवासी ग्राम लखान थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1-तीन तमंचे 315बोर, 12 कारतूस, 2 खोखा कारतूस
2-दो मोटर साइकिलें